राजनीति: दरंभगा के मेयर के बयान पर सांसदों ने जताई कड़ी आपत्ति

दरंभगा के मेयर के बयान पर सांसदों ने जताई कड़ी आपत्ति
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा द्वारा होली पर दिए एक बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। देशभर में उनके बयान की निंदा की जा रही है। दरअसल, उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज का समय आगे नहीं बढ़ सकता, इसलिए दोपहर के समय होली पर दो घंटे के लिए ब्रेक लगाया जाना चाहिए। उनके इस बयान पर कई राजनीतिक नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। दरभंगा की मेयर अंजुम आरा द्वारा होली पर दिए एक बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। देशभर में उनके बयान की निंदा की जा रही है। दरअसल, उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज का समय आगे नहीं बढ़ सकता, इसलिए दोपहर के समय होली पर दो घंटे के लिए ब्रेक लगाया जाना चाहिए। उनके इस बयान पर कई राजनीतिक नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा सांसद बृजलाल ने कहा, "ऐसा लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। जुम्मा हर सप्ताह आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है। होली अपने तय समय पर मनाई जाएगी। अगर उन्हें रंगों से इतना डर है तो वह घर पर रहकर नमाज अदा करें। होली टल नहीं सकती है।

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "बिहार का समाज समरस है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में लोगों ने पिछले 20 साल में देखा है कि एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा। मैं समझता हूं इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। बिहार में सभी लोग मिलजुलकर रहते हैं।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी पर संजय झा ने कहा, "मुख्यमंत्री के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे साफ पता चलता है कि आरजेडी को पहले से ही पता है कि आगामी चुनाव का नतीजा क्या होगा। यह तेजस्वी यादव की हताशा की भाषा है।"

उत्तर प्रदेश में संभल में पुलिस द्वारा मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क ने कहा, "वास्तव में, मैं कहूंगा कि यह अच्छी बात है कि उन्होंने मस्जिदों को तिरपाल से ढका है, लेकिन पुलिस को ऐसा करने की क्या जरूरत थी? मैं पुलिस प्रशासन से कहूंगा कि उन्होंने होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए क्या व्यवस्था की है। मैं इस पर राजनीति नहीं करूंगा। मैं चाहता हूं कि जुमे की नमाज और होली सुकून से मनाई जाए।

संभल के जामा मस्जिद पर रंगाई-पुताई करने को लेकर इलाहाबाद कोर्ट के फैसले पर सपा सांसद ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, क्योंकि हमें पुलिस और सरकार से उम्मीद नहीं थी। वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बयान पर उन्होंने कहा कि हम सदन में बिल का विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो सदन के बाहर भी विरोध करेंगे। यह वक्फ संशोधन बिल हम पर थोपा जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2025 11:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story