राजनीति: होली के दिन सुरक्षा-व्यवस्था के लिए महाराष्ट्र में पुलिस प्रशासन अलर्ट है मनीषा कायंदे

मुंबई, 13 मार्च (आईएनएस)। इस बार होली और जुमा एक दिन पड़ने के कारण उत्पन्न विवाद पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
होली और जुमा एक दिन पड़ने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिवसेना प्रवक्ता कायंदे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "होली के दिन को लेकर सरकार बहुत सतर्क है। बहुत बार गणपति त्योहार के दिन भी अलग-अलग धर्मों के त्योहार पड़ते हैं। लेकिन पुलिस इसको शांति से संपन्न कराती है। पुलिस इस बार भी सतर्क है। जो भी उचित कदम उठाने चाहिए, उसे उठाया जाएगा।"
जुमे की नमाज के कारण दो घंटे देरी से होली मनाने वाले बिहार के दरभंगा के मुस्लिम मेयर के बयान पर पलटवार करते हुए कायंदे ने कहा, "उस राज्य में क्या हो रहा है, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। लेकिन जहां तक महाराष्ट्र की बात है, तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री खुद इस पर जवाब देंगे।"
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति दिए जाने के फैसले पर मनीषा कायंदे ने समर्थन किया। उन्होंने कहा, "केजरीवाल कुछ साल पहले जब अन्ना हजारे के साथ आंदोलन कर रहे थे, तो उन्होंने अपनी जो एंटी करप्शन की छवि दिखाई थी, वो अब मोस्ट करप्ट की हो गई है।"
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दे दी। अदालत ने 2019 में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिका स्वीकार कर ली और पुलिस को 18 मार्च तक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
अदालत में 2019 में दायर शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पार्टी के पूर्व विधायक गुलाब सिंह और द्वारका की पूर्व पार्षद नितिका शर्मा ने दिल्ली में जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर जानबूझकर जनता के पैसे का दुरुपयोग किया। शिकायत में इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 12:13 AM IST