राजनीति: महाराष्ट्र के मंत्री शंभुराज देसाई ने लाडली बहन योजना बंद होने की बात को नकारा

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि प्रदेश में महायुति सरकार लाडली बहन योजना को बंद करने वाली है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं शिवसेना नेता शंभुराज देसाई ने गुरुवार को इसे नकारते हुए कहा कि सरकार की तरफ से किसी मंत्री या नेता ने नहीं कहा कि हम लाडली बहन योजना बंद करने जा रहे हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति सरकार की तरफ से बजट पेश करने के बाद विपक्ष सरकार पर अपने चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगा रहा है। इस सिलसिले में प्रदेश में लाडली बहन योजना को बंद करने की बात भी कही जा रही है।
शंभुराज देसाई ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ऐसा किसने कहा कि हम लाडली बहन योजना को महाराष्ट्र में बंद करने जा रहे हैं। सरकार की तरफ से किसी भी नेता या मंत्री ने ऐसा बयान नहीं दिया है। हम प्रदेश की लाडली बहनों को 1,500 रुपये दे रहे हैं।"
होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ने और उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने को लेकर शिवसेना नेता ने कहा, "उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है, यह मुझे नहीं पता, लेकिन मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में होली और रमजान का त्योहार चल रहा है। सभी लोग दोनों त्योहार को अच्छे से मना सकें, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।"
होली और जुमा एक दिन पड़ने को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, "होली और जुमे को लेकर विवाद करना बेवकूफी है। अगर किसी ने रोजा रखा है और उस पर रंग के एक-दो छींटे पड़ जाएं, तो इससे रोजा खराब नहीं होता। हम भी टोपी पहन लेते हैं और सेवइयां भी खा लेते हैं। इससे धर्म नष्ट नहीं होता। सारी खुराफत सिर्फ कुछ मौलवियों की है, मुस्लिम जनमानस को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 10:08 PM IST