अपराध: गुजरात मोरबी जिला प्रशासन ने माफिया हबीब जाम के अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त

मोरबी, 13 मार्च, (आईएएनएस)। गुजरात के मोरबी जिले में प्रशासन ने आतंक का पर्याय बने माफिया हबीब जाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मोरबी नगरपालिका की टीम और पुलिस ने मिलकर हबीब जाम के अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में नगरपालिका की जमीन पर बनी 12 दुकानें और 32 अन्य अवैध निर्माणों को हटाया गया।
मोरबी नगरपालिका की टीम और पुलिस ने मिलकर हबीब जाम के अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में नगरपालिका की जमीन पर बनी 12 दुकानों सहित कुल 44 अवैध निर्माण हटाए गए हैं।
इस ऑपरेशन में मोरबी पुलिस के तीन इंस्पेक्टर, चार सब-इंस्पेक्टर समेत 60 पुलिसकर्मियों की टीम ने भाग लिया।
इस माफिया का शहर में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण था। माफिया हबीब के खिलाफ आठ आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, माफिया हबीब जाम अवैध निर्माण और अन्य अपराधों में संलिप्त रहा है। उसके अन्य गुर्गों ने भी कई जगहों पर अतिक्रमण किया हुआ है। हबीब जाम पर हत्या, दंगा, लूट और प्रतिबंध जैसे गंभीर अपराधों के आरोप हैं।
प्रशासन ने कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और शहर में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण या आपराधिक गतिविधियों को सख्ती से निपटा जाएगा। कानून को हाथ में लेने वालों के लिए प्रदेश में कोई स्थान नहीं है। किसी भी तरह के अपराध में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 10:44 PM IST