संस्कृति: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों ने धूमधाम से मनाई होली, भाईचारे का दिया संदेश
कठुआ, 14 मार्च (आईएएनएस)। देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को जोश और उमंग के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देश के प्रहरियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होली का त्योहार मनाकर भाईचारे का संदेश दिया।
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हीरानगर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को बड़े उत्साह और धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया। बीएसएफ की 107वीं वाहिनी के कमांडेंट एन सी प्रज्ञान के नेतृत्व में जवानों ने इस खास अवसर पर रंगों का उत्सव मनाया, जो देश की एकता और सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बना।
जवानों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान, जवानों ने अपने आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया और एकजुट होकर इस त्योहार का आनंद लिया।
कमांडेंट एन. सी. प्रज्ञान ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार केवल रंगों का नहीं, बल्कि भाईचारे, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। उन्होंने जवानों के अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और उन्हें देश की सुरक्षा में इसी तरह समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया।
होली के दिन बीएसएफ के जवानों ने यह साबित कर दिया कि वह अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए भी अपने देश की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं। सीमा पर तैनात होने के बावजूद, जवानों ने होली के इस खास अवसर का आनंद लिया।
बता दें कि देश में शुक्रवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर और एक दूसरे को बधाई देकर होली खेल रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 March 2025 12:00 PM IST