संस्कृति: गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने परिवार के साथ मनाई होली, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने परिवार के साथ मनाई होली, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। गोवा में भी इस त्योहार की खास रौनक देखने को मिल रही है। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने अपने परिवार के साथ सकलिम में होली और धूलिवंदन का उल्लासपूर्ण उत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने गोवा के सभी नागरिकों और गोमांतकों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

पणजी, 14 मार्च (आईएएनएस)। देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। गोवा में भी इस त्योहार की खास रौनक देखने को मिल रही है। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने अपने परिवार के साथ सकलिम में होली और धूलिवंदन का उल्लासपूर्ण उत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने गोवा के सभी नागरिकों और गोमांतकों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने इस अवसर पर कहा, "आज होली का त्योहार है और गोवा में इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। गोवा में होली का उत्सव खासतौर पर 8 से 10 दिनों तक मनाया जाता है। गोवा में उत्तर भारत से आए लोगों ने इसे खास तरीके से मनाना शुरू किया, और आज यह पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जा रहा है।"

डॉ. प्रमोद सावंत ने बताया कि गोवा की परंपरा में शिगमोत्सव मनाना महत्वपूर्ण होता है, लेकिन अब होली का त्योहार भी गोवा में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा, "गोवा में होली और रंगोत्सव की परंपरा अब हर घर में फैल चुकी है, और यह एक उत्सव बन चुका है। मैं गोवा के सभी लोगों को होली और रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"

मुख्यमंत्री ने होली के दौरान सुरक्षा को लेकर भी सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, "होली खेलते वक्त ध्यान रखें कि रंग आंखों, कानों और नाक में न जाए। रंग का साइड इफेक्ट न हो, इसके लिए ऑर्गेनिक कलर्स का इस्तेमाल करना चाहिए।"

इससे पहले, सीएम सावंत ने एक्स पर लिखा, "गोवा के सभी लोगों को हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण होली की शुभकामनाएं! रंगों का यह त्यौहार आपके जीवन को खुशियों, एकता और समृद्धि से भर दे।" एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सबका जीवन सात रंगों में नहा जाए, मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी के जीवन में खुशियों, संतोष और आनंद की सप्तरंगी सुबह आए। धूलवाड़, रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story