राजनीति: पीएम मोदी देशवासियों की जिंदगी में खुशहाली का रंग भरने के लिए प्रयासरत मोहन यादव

पीएम मोदी देशवासियों की जिंदगी में खुशहाली का रंग भरने के लिए प्रयासरत  मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को अपने आवास पर जमकर होली मनाई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों की जिंदगी में खुशहाली के रंग भरने के लिए प्रयासरत हैं।

भोपाल, 14 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को अपने आवास पर जमकर होली मनाई और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों की जिंदगी में खुशहाली के रंग भरने के लिए प्रयासरत हैं।

मोहन यादव ने होली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का यह रंगों भरा त्योहार पूरे देश में उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश दिनों-दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वह देशवासियों के जीवन में खुशहाली के रंग भरने के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में होली पर मीडिया से चर्चा में कहा कि परमात्मा करे कि हम सबका परस्पर प्रेम और सौहार्द्र निरंतर यूं ही बढ़ता रहे। हम सभी एक-दूसरे के सुख-दुःख में साझेदारी करते हुए आनंदपूर्वक जीवन व्यतीत करें। होली हो, दीवाली हो या ईद... हर त्योहार का असली आनंद मिल-जुलकर मनाने में ही है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे आपसी भाईचारे को और मजबूत करें तथा सामाजिक समरसता को बनाए रखते हुए रंगों के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में कलाकारों ने ब्रज, बरसाने और महाकाल की होली का भव्य एवं मनोरम मंचन किया। पारंपरिक गीत-संगीत, नृत्य और रंगों की इस अनुपम छटा ने सभी को अभिभूत कर दिया।

सीएम यादव ने कहा कि होली भाईचारे, प्रेम और समरसता का प्रतीक है। यह पर्व हमें सामाजिक एकता और सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे पर्यावरण का संवेदनशीलतापूर्वक ध्यान रखते हुए होली मनाएं और जल संरक्षण का भी संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। उल्लास और उमंग से सराबोर इस होली मिलन समारोह में सभी ने शालीनता के साथ पर्व का आनंद लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने मंच पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों और अतिथियों के साथ गीत भी गाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2025 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story