धर्म: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 'लाट साहब जुलूस' के दौरान पत्थर फेंकने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लाट साहब जुलूस के दौरान पत्थर फेंकने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को 'लाट साहब के जुलूस' के मौके पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंकने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहजहांपुर, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को 'लाट साहब के जुलूस' के मौके पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर फेंकने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बताया कि लाट साहब का जुलूस साढ़े सात किलोमीटर का था। पुलिसकर्मी सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस को लेकर जा रहे थे। तभी चार-पांच बच्चों ने पुलिस के ऊपर पत्थर फेंकने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ा है। हालांकि सोशल मीडिया में यह जानबूझकर बताया जा रहा है कि लाठी चार्ज हुआ है, जबकि ऐसा नहीं है। वीडियो में भी दिख रहा है कि चार-पांच लोगों को पुलिस ने खदेड़ा है।

उन्होंने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। जुमे की नमाज और जुलूस दोनों ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं। इसके पहले विभिन्न स्थानों से 'लाट साहब के जुलूस' निकाले गए। रंगों की बौछार के साथ जूते, चप्पल और झाड़ू मारकर स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर में होली के दिन 'लाट साहब का जुलूस' निकालने जाने की परंपरा है। दो जुलूस निकाले जाते हैं, जिन्हें छोटे और बड़े लाट साहब के नाम से जाना जाता है। होली पर एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसागाड़ी से शहर में घुमाया जाता है। उस पर जूते-चप्पलों के साथ रंगों की बौछार होती है। यह अनूठी परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। पहले एक युवक को 'लाट साहब' के रूप में चुना जाता है। उसका चेहरा ढंक कर उसे जूते की माला पहनाकर बैलगाड़ी पर बैठाकर तय मार्ग पर घुमाया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story