राजनीति: होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक रुप से मनाई गई एसएसपी अभिषेक सिंह

मुजफ्फरनगर, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इसके अलावा जुमे की नमाज शांतिपूर्ण और बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुई, जिले भर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल काे तैनात किया गया था।
मुजफ्फरनगर, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इसके अलावा जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण और बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुई, जिले भर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि आज मुजफ्फरनगर में होली का जश्न और जुम्मे की नमाज एक साथ हुई। हम पूरी तरह तैयार थे और दोनों त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए गए। पहले ही पीस कमेटी के साथ बैठकें कर ली गई थीं। हम लोगों ने अनुरोध किया था कि जुम्मे की नमाज जो दोपहर 1 बजे होती है उसे बढ़ाकर दो बजे कर दिया जाए। इसके लिए सभी राजी हो गए थे। नमाज अदा कर लोग बाहर निकल रहे हैं। होली और जुम्मे की नमाज की सुरक्षा को देखते हुए जनपद को हमने 8 जोन में बांटा था। सुरक्षा के लिए हमने आरएफ की एक कंपनी बुलाई थी। जनपद के प्रमुख चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात थे। लगातार पेट्रोलिंग की गई। ज्ञात हो कि होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन शुक्रवार को पड़ी। जिसे लेकर हाल में कई राजनीतिक दलों की ओर से बयान सामने आए थे। दरभंगा की मेयर से लेकर संभल के सीओ तक ने होली को लेकर जो बयान दिए थे। उसे लेकर सियासत तेज हो गई थी। हालांकि, देशभर में होली और जुम्मे की नमाज शांति पूर्ण तरीके से हुई है। होली को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। होली के रंगों में होली के गीतों पर लोगों ने जमकर ठुमके भी लगाए। इधर, दूसरी तरफ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं देने के लिए वरिष्ठ पुलिस कर्मी भी सड़कों पर उतरे। जवानों को गुलाल लगाकर अधिकारियों ने उनका मुंह भी मीठा करवाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 March 2025 9:15 PM IST