अपराध: अमृतसर धमाका पंडित मुरारी लाल ने बताया, बाइक सवार युवकों ने मंदिर में फेंका था विस्फोटक

अमृतसर, 15 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर के ठाकुरद्वारा सनातन धर्म मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की रात एक जोरदार बम धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना रात करीब 12:30 बजे की है, जब दो युवक बाइक पर सवार होकर मंदिर के बाहर आए और किसी प्रकार का विस्फोटक फेंककर तेजी से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवक बाइक पर झंडा लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शी पंडित मुरारी लाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि यह मंदिर शेरशाह सूरी रोड खंड वाले क्षेत्र में स्थित है। रात के करीब 12:30 बजे दो नौजवान मोटरसाइकिल से आए और मंदिर के बाहर रुके। उनकी मोटरसाइकिल पर एक झंडा भी लगा हुआ था। उन्होंने एक वस्तु फेंकी और फिर बाइक लेकर तेजी से वहां से भाग गए। कुछ ही सेकंड बाद एक जोरदार धमाका हुआ।
मुरारी लाल ने बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि मंदिर में धमाका हुआ है और मंदिर की दीवार टूट गई है। उन्होंने कहा, "हमने बाहर जाकर देखा तो वाकई में मंदिर की दीवार टूटी पड़ी थी। हमने इस घटना की सूचना तुरंत थाने को दी। पुलिस ने आकर मलबा इकट्ठा किया। हमने धमाके की तस्वीरें भी खींची हैं, ताकि हम आगामी बैठक में कमेटी को बता सकें कि मंदिर में विस्फोट हुआ था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी हमारे पास है, जो अब पुलिस के पास पहुंच चुका है।"
उल्लेखनीय है कि अमृतसर जिले में बीती रात 12:30 बजे मंदिर पर हमला किया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे। गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने घटना का जायजा लेने के बाद मीडिया से कहा, "इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। भोले-भाले नौजवानों को गुमराह कर इस तरह के हमलों के लिए उकसाया जा रहा है। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे और शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2025 5:51 PM IST