राजनीति: राहुल गांधी के होली पर दिखाई नहीं देने पर उदित राज ने कहा, 'देश की नीति और राजनीति में कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ने वाला'

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के होली पर दिखाई नहीं देने और विदेश जाने की चर्चा पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी के होली पर दिखाई नहीं देने से देश की नीति और राजनीति में कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ने वाला।
होली पर राहुल गांधी के नहीं दिखने को लेकर कांग्रेस नेता उदित ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "राहुल गांधी होली में दिखाई दें या नहीं दें, इसका देश की नीति और राजनीति में क्या प्रतिकूल असर पड़ने वाला है? देश में सभी लोग होली मना रहे हैं। अगर राहुल जी होते तो क्या पूरा देश उनसे मिलने आता, या फिर पीएम मोदी से पूरा देश मिलने आया है? राहुल गांधी अपने तरीके से होली मना रहे हैं, और बाकी लोग अपने तरीके से। यह कोई राजनीतिक संबंध नहीं, बल्कि व्यक्तिगत मामला है।"
राहुल गांधी के विदेश जाने को लेकर उन्होंने कहा, "सभी के सोचने और ध्यान करने का अपना तरीका है। उन्होंने विदेश में पढ़ाई की है, नॉलेजबल हैं। वो पीएम मोदी की तरह नहीं हैं। पीएम मोदी को समझ में नहीं आया, जब ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स मर गया है उसमें शामिल देश कांप रहे हैं। कांपने वाले मोदी भी थे। अगर राहुल गांधी जैसा कोई विद्वान नेता वहां पर होता तो क्या ट्रंप ऐसे बोल कर चले जाते। सबका अपना तरीका है।"
उदित राज ने तंज कसते हुए कहा, "पीएम मोदी 18 बार शी जिनपिंग से मिले इससे ज्यादा बार किसी ने मुलाकात नहीं की होगी। पीएम मोदी जितना विदेश में रहते हैं, राहुल गांधी उतना नहीं रहते। लेकिन लोगों को सिर्फ राहुल गांधी दिखाई देते हैं। राहुल गांधी का विदेश जाना व्यक्तिगत हो सकता है। कोई काम या फिर दोस्तों से भी मिल सकते हैं।"
कई जगहों पर होली के जुलूस पर हुए पथराव को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, "इसे बीजेपी ने ही कराया होगा। जहां पर भाजपा की सरकार नहीं होती है, वहां पर झगड़ा तय होता है। उत्तर प्रदेश में उन्होंने मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया। उन्होंने हिंदू-मुसलमान करने के लिए पैसे बहाए।"
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ संशोधन बिल को मुसलमानों से मस्जिद छीनने वाला बताने को लेकर उदित राज ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वक्फ संशोधन बिल के जरिए सरकार की सोच वक्फ की संपत्ति को हड़पने की है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2025 6:20 PM IST