अंतरराष्ट्रीय: लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री ने चीन की उपलब्धियों को बताया 'असाधारण'

लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री ने चीन की उपलब्धियों को बताया असाधारण
चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल ही में चीन में लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री हसन दियाब का इंटरव्यू किया।

बीजिंग, 15 मार्च (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल ही में चीन में लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री हसन दियाब का इंटरव्यू किया।

दियाब ने कहा कि "चीन को समझना" शीर्षक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बधाई संदेश ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी। शी जिनपिंग ने कहा कि चीनी शैली का आधुनिकीकरण न सिर्फ बेहतर जीवन के लिए 1.4 अरब चीनी लोगों की आकांक्षा पूरा कर सकता है, बल्कि विश्व शांति और विकास में ज्यादा योगदान देगा। बेशक, चीन ने कई क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां प्राप्त कीं हैं।

दियाब ने कहा कि चीन को समझना बहुत अहम है। जितना अधिक हम चीन को समझते हैं, उतना बेहतर हम चीन का समर्थन कर सकते हैं और आपस में घनिष्ठता तथा समावेशिता बढ़ा सकते हैं। चीन के शांतिपूर्ण विकास और वैश्विक प्रभाव पर गलतफहमी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चीन के कदम को नहीं रोक सकती। दुनिया के बहुध्रुवीय होने के चलते चीन अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

दियाब ने कहा कि चीन लेबनान का दोस्त ही नहीं, मध्य-पूर्व क्षेत्रीय देशों का दोस्त भी है। बहुत समय पहले लेबनान और चीन ने व्यापारिक आदान-प्रदान शुरू किया। राजनीतिक क्षेत्र में चीन भी सक्रिय भूमिका निभाता है। लेबनान के मुठभेड़ के समाधान में चीन रचनात्मक भूमिका निभा सकता है।

दियाब ने कहा कि चीन एक समावेशी और शांतिपूर्ण दुनिया चाहता है।

इससे न सिर्फ बड़े देश, बल्कि छोटे देशों को भी फायदा मिल सकेगा। चीन का विचार लेबनान को मानसिक शांति देता है, क्योंकि चीन विश्व शांति बढ़ाने का प्रयास करता है, ताकि हर देश को अंतर्राष्ट्रीय मामलों में भाग लेने और सक्रिय भूमिका निभाने का मौका मिल सके।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 March 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story