राजनीति: कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता

कौसर जहां की इफ्तार पार्टी में पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता
दिल्ली स्टेट हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इफ्तार पार्टी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत और कई अन्य नेता शामिल हुए। इफ्तार पार्टी के आयोजन पर कौसर जहां ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली स्टेट हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इफ्तार पार्टी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत और कई अन्य नेता शामिल हुए। इफ्तार पार्टी के आयोजन पर कौसर जहां ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।

कौसर जहां ने कहा कि आज होली के ठीक बाद मैंने यह इफ्तार पार्टी आयोजित की है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों का शामिल होना और मुख्यमंत्री की मौजूदगी इस बात का प्रतीक है कि हमारा देश प्रेम और सद्भाव के खूबसूरत धागों से बंधा हुआ है। रमजान का पाक महीना चल रहा है। 15 दिन बाद ईद है, मेरी ओर से सभी को ईद की मुबारकबाद भी है। मैं चाहती हूं कि जिस तरह से हिन्दू-मुसलमान भाईयों ने शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज के दौरान भाईचारा दिखाया है। यह आगे भी जारी रहे।

इफ्तार पार्टी में शामिल हुए भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों में शामिल होने के बाद लगता है कि यह कार्यक्रम किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं है। दूसरी ओर शुक्रवार को देश के लोगों ने दिखा दिया कि हिन्दू-मुसलमानों में एकता है। त्योहारों पर एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि होली से लेकर ईद तक, यह त्यौहार हमें भारत की संस्कृति के बारे में हर दिन कुछ नया सिखाता है। यही भारत की खूबसूरती है - हर त्यौहार को सभी लोग प्यार और एकता के साथ मनाते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज दिल्ली स्टेट हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। हम लोग इसमें शामिल होने के लिए आए हैं। जो लोग हिन्दू-मुसलमान में नफरत फैलाने का काम अपने बयानों से करते हैं उन्हें देखना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में कितनी शांति से सब कुछ हो गया। मैंने दिल्ली में खुद जुमे की नमाज अदा की और इसके बाद जमकर होली खेली।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 March 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story