राजनीति: निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो मैं इनका स्वागत करूंगा जीतन राम मांझी

निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो मैं इनका स्वागत करूंगा  जीतन राम मांझी
बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। लेकिन, इस चुनाव के बीच चर्चा का विषय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार बने हुए हैं। मीडिया के गलियारों में चर्चा है कि निशांत कुमार बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेंगे और जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। लेकिन, इस चुनाव के बीच चर्चा का विषय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार बने हुए हैं। मीडिया के गलियारों में चर्चा है कि निशांत कुमार बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेंगे और जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर बिहार के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार की राजनीति में पिता के बाद बेटा आता है, बेटे के बाद बेटियां और फिर परिवार के अन्य सदस्य आते रहते हैं। यह कोई अपवाद नहीं है। अगर कोई राजनीति में आना चाहता है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है और मैं व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत करूंगा। जहां तक बात है उनके क्षमता की तो, यह बिहार है यहां पर सभी में क्षमता होती है। निशांत कुमार के पिता नीतीश कुमार ने वर्षों तक बिहार की सेवा की है। अगर निशांत उनके पदचिन्हों पर चलते हैं तो इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में लगे जवान को जबरन नचवाने के मामले में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह लोग जंगलराज का परिचय देने का काम पहले भी करते थे और हाल ही में उन्होंने एक और उदाहरण दिया। आरजेडी के लोग इसी तरह से अधिकारियों को कर्मचारियों पर दबाव बनाते हुए नचवाते हैं। बिहार ने इनके जंगलराज को देखा है।

बता दें कि होली मिलन समारोह के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक सुरक्षाकर्मी को अपने गानों पर नाचने के लिए मजबूर किया था। नहीं नाचने पर उन्होंने सस्पेंड करने की धमकी भी दी थी। इस मामले में बिहार सरकार ने सुरक्षाकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 March 2025 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story