राजनीति: राजस्थान प्रेमचंद बैरवा ने जोधपुर में होली सम्मेलन समारोह में लिया हिस्सा

जोधपुर, 18 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को जोधपुर के लूणी विधानसभा में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे एक ऐतिहासिक मिलन समारोह बताया।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा, "यह होली स्नेह मिलन समारोह एक ऐतिहासिक आयोजन रहा है, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को हमारे मंत्री जोगाराम पटेल ने एक अच्छा संदेश दिया। यह आयोजन सामाजिक समरसता का परिचय देता है। हमें उम्मीद है कि लूणी विधानसभा में विकास के तमाम काम होंगे और इस अभियान के साथ जनता भी जुड़ेगी। आने वाले दिनों में लूणी विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी।"
उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन सभी को एकता का संदेश देता है और राजनीति में दलगत भेदभाव को दरकिनार करते हुए एकता का पाठ पढ़ाता है। आने वाले दिनों में राजनीति दलगत नहीं, बल्कि अच्छे कार्यों पर आधारित होगी।
प्रेमचंद बैरवा ने अपनी पार्टी में महिला प्रतिनिधित्व पर भी बात की। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी में महिला प्रतिनिधित्व अधिक है और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही हैं। जो दिखाता है कि हमारी पार्टी महिलाओं को बढ़ावा देने में पूरी तरह से संकल्पित है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2025 8:41 PM IST