राजनीति: ईडी के लालू यादव से पूछताछ पर आरजेडी नेता का आरोप, 'केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही जांच एजेंसी'

पटना, 19 मार्च (आईएएनएस)। जमीन के बदले नौकरी मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस में पूछताछ हुई। इस पर आरजेडी नेता एवं पूर्व मंत्री कांति सिंह ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ईडी पर केंद्र सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया।
आरजेडी नेता कांति सिंह ने कहा, "एजेंसियां केंद्र सरकार की हैं। वे लोग जब बुलाएंगे, तब हम आएंगे। एजेंसी ने जब-जब बुलाया है, हम आए हैं। जो सवाल पहले पूछा जाता था, वही सवाल आज भी पूछा जा रहा है। सरकार सिर्फ प्रताड़ित कर रही है। वो बिहार विधानसभा 2025 को ध्यान में रखकर ऐसा पूछताछ कर रहे हैं।"
आरजेडी नेता ने सरकार पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा, "वे सोचते हैं कि ऐसा करने से लालू यादव घर से नहीं निकलेंगे। लेकिन जनता सबको पहचान चुकी है। दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका है। आज तक हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है।"
पूर्व मंत्री कांति सिंह ने दावा किया कि "बिहार चुनाव में हमारी सरकार बनेगी। अभी बिहार में कुशासन की सरकार है और भ्रष्टाचारी सरकार में बैठे हुए हैं। प्रदेश में आए दिन हत्याएं, लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। दलित और पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। समाज में कई तरह की विकृतियां फैल रही हैं। बिहार की सरकार अपराधियों के संरक्षण में चल रही है।"
बता दें कि जमीन के बदले नौकरी देने वाले मामले में आरजेडी प्रमुख लालू के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को पटना के ईडी ऑफिस में लालू यादव से पूछताछ हुई। इससे एक दिन पहले लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ हुई थी। लालू परिवार के पांच सदस्य इस मामले के आरोपी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 March 2025 10:34 PM IST