राजनीति: बिहार में ड्राइविंग सीट पर आरजेडी, तेजस्वी यादव महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा मृत्युंजय तिवारी

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एनएसयूआई) के प्रभारी कन्हैया कुमार के बिहार में यात्रा करने पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी अपनी मजबूती के लिए बिहार में काम कर रही हैं। नतीजे आने पर पता चलेगा कि किसे कितना फायदा हुआ।
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "कन्हैया कुमार की यात्रा से विधानसभा चुनाव में फायदा होगा या फिर नुकसान, यह रिजल्ट आने के बाद पता चलेगा। लेकिन सभी दल के लोग अपने दल और संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं।"
विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, "हमारा गठबंधन कांग्रेस पार्टी से है। बिहार में फिलहाल आरजेडी गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है, क्योंकि पार्टी यहां पर मजबूत है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा हैं। अगर कांग्रेस मजबूती होती है, तो 'इंडिया' गठबंधन को फायदा होगा।"
तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री का चेहरा होने के सवाल पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। 2020 चुनाव में तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा थे और बेहतर परिणाम आए। अगर जनमत घोटाला नहीं हुआ होता, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होते। वहीं, 2025 विधानसभा चुनाव में भी तेजस्वी यादव ही महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे और ड्राइविंग सीट पर आरजेडी होगी।"
बता दें कि बिहार के लिए 2025 एक चुनावी साल है। प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी सक्रियता बढ़ा दी है। हालांकि आरजेडी प्रमुख लालू यादव को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जमीन के बदले नौकरी वाले मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
इस मामले में आरजेडी प्रमुख लालू के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को पटना के ईडी ऑफिस में लालू यादव से पूछताछ हुई। इससे एक दिन पहले लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ हुई थी। लालू परिवार के पांच सदस्य इस मामले के आरोपी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 March 2025 10:44 PM IST