राजनीति: विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया कपिल मिश्रा

विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया  कपिल मिश्रा
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचे। बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत बिहार की गौरवशाली संस्कृति पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता ने कहा कि बिहार दिवस का आयोजन पूरे देश में शानदार तरीके से हो रहा है।

चंडीगढ़, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचे। बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' स्नेह मिलन कार्यक्रम के तहत बिहार की गौरवशाली संस्कृति पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता ने कहा कि बिहार दिवस का आयोजन पूरे देश में शानदार तरीके से हो रहा है।

कपिल मिश्रा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विजन है कि हर भाजपा मुख्यालय में बिहार दिवस का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जाए। मैं चंडीगढ़ आया हूं। यहां जो ऊर्जा और उत्साह लोगों में देखने को मिला है, वह अद्भुत है। मैं समझता हूं कि बिहार एक समय में अंधकार और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था। लेकिन, आज बिहार उस दौर से बाहर निकल चुका है। पीएम मोदी का विकसित बिहार का जो सपना है, उसे हम लोग पूरा करने का काम करेंगे। यही संकल्प हम लोग ले रहे हैं।"

बिहार दिवस को लेकर कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "चाणक्य की नीति, आर्यभट्ट का आविष्कार, महावीर का तप, बुद्ध का ध्यान, जिसने नालंदा जलते देखा, लेकिन ज्ञान की मशाल बुझने नहीं दी, बिहार सिर्फ एक राज्य नहीं। शौर्य, संस्कृति और संघर्ष की गाथा है। आप सभी को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।"

पंजाब में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी पर कपिल मिश्रा ने कहा कि जिन लोगों ने दिल्ली को लूटने का काम किया, जो लोग भ्रष्टाचार के कारण जेल गए, जिन्हें दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में सबक सिखाया, वे अब पंजाब को लूटने के लिए पंजाब भेजे गए हैं। पंजाब की जनता यहां भी इनके लूट के इरादों का पर्दाफाश करेगी।

कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में "चोरों की मंडली" सत्ता से बाहर है। दिल्ली की स्थिति काफी बदल गई है और आगे भी बदलेगी। काम करने वाले लोग जनता के बीच में हैं। दिल्ली का बजट दिल्ली के लोगों के सुझाव पर आधारित होगा। हमारी सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे किए जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 March 2025 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story