राजनीति: औरंगजेब मामले पर जयवीर सिंह बोले, ऐसे लोग हमेशा हमारे लिए रहेंगे खलनायक

मैनपुरी, 22 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने औरंगजेब विवाद मामले में कहा कि ऐसे लोग हमेशा हमारे लिए खलनायक रहेंगे। कोई भी ऐसा मजरा नहीं है, जिसका विकास नहीं हुआ हो। मैनपुरी का संपूर्ण विकास कराना हमारा दायित्व है। इसको हम हर हाल में पूरा करेंगे।
औरंगजेब को लेकर उन्होंने कहा जिन आक्रांताओं ने हमारी संस्कृति को नष्ट किया हो, जिसने हिंदू संस्कृति को नष्ट किया हो। ऐसे लोगों को नायक बनाने वालों को हिंदुस्तान की जनता माफ नहीं करेगी। ऐसे लोग हमेशा हमारे लिए खलनायक रहेंगे। ऐसे खलनायकों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। हमारी सरकार विकास में कोई राजनीति नहीं करती है। लोकहित और जनहित में कोई भेदभाव नहीं करती है। जो भी काम स्वीकृत हुए हैं, धरातल पर जरूर उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल वोटबैंक की राजनीति करता है। विपक्ष तुष्टिकरण भी करता है। उनका मकसद है, सनातन संस्कृति को कोसना, उसे बर्बाद करना, पीछे ढकेलना। इस परंपरा को मानने वालों को खत्म करना, यही प्रयास शुरू से रहा है।
मंत्री ने कहा कि यह तो दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को लेकर हर दिन कोई न कोई नकारात्मक टिप्पणी करते थे। कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर जयवीर सिंह ने कहा कि वहां भी तुष्टिकरण जारी है। कांग्रेस और उसके गठबंधन लगातार यही कर रहे हैं। सरकार हर सवाल का जवाब देती है। कोई ऐसा सवाल नहीं है, जिसका जवाब सरकार के पास न हो। जो सवाल बेबुनियाद हो, उसका कोई जवाब होता ही नहीं है।
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर मामले पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने केवल अधिकारियों पर टिप्पणी की है। सरकार सब मामले की जांच कराएगी। इटावा में बन रहे मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोग नकली हिंदू की खाल ओढ़कर नकली सनातनी बन रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 March 2025 8:12 PM IST