खेल: दिल्ली प्रीमियर लीग खिताब सीआईएसएफ ने, मैच और दिल गढ़वाल ने जीता

दिल्ली प्रीमियर लीग  खिताब सीआईएसएफ ने, मैच और दिल गढ़वाल ने जीता
हालांकि सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने एक मैच शेष रहते दिल्ली प्रीमियर लीग थ्री का खिताब अपने नाम कर लिया था लेकिन अंतिम मुकाबले की खानापुरी के चलते गढ़वाल हीरोज एफसी ने चैंपियन को 1-0 से पीट कर ना सिर्फ दूसरा स्थान अर्जित किया बल्कि एक दिन पहले खोई प्रतिष्ठा को फिर से अर्जित भी किया l विजयी गोल मनभाकुपार मालगियांग ने जमाया l दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री और पीडब्लूडी मिनिस्टर प्रवेश वर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे l

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। हालांकि सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने एक मैच शेष रहते दिल्ली प्रीमियर लीग थ्री का खिताब अपने नाम कर लिया था लेकिन अंतिम मुकाबले की खानापुरी के चलते गढ़वाल हीरोज एफसी ने चैंपियन को 1-0 से पीट कर ना सिर्फ दूसरा स्थान अर्जित किया बल्कि एक दिन पहले खोई प्रतिष्ठा को फिर से अर्जित भी किया l विजयी गोल मनभाकुपार मालगियांग ने जमाया l दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री और पीडब्लूडी मिनिस्टर प्रवेश वर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे l

पुलिस खेलों की विजेता सीआईएसएफ का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में सैकड़ों पुलिस के जवान मौजूद थे लेकिन सीआईएसएफ अपने प्रशंसकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई l शुरुआत धीमी रही लेकिन धीरे धीरे गढ़वाल ने मैच पर पकड़ ली और पुलिस कर्मियों पर पकड़ बनाए रखी l हमलावर रुख अपना कर गढ़वाल ने प्रतिद्वंद्वी को हैरान-परेशान किया लेकिन गोल पर सही निशाना नहीं लगा पाए l

मनभाकुपार मालगियांग, ईशान बोक, पियूष भंडारी और वंश वदान आसान मौकों का लाभ नहीं उठा पाए l लेकिन पाला बदलने के बाद भी गढ़वाल ने आक्रामक रुख अपनाए रखा l अंततः गढ़वाल के लिए मनभाकुपार गोल जमाने में सफल रहा l उसके पैंतीस गज की दूरी से जमाए शॉट को सीआईएसएफ का गोलकीपर देखता रह गया l

इस प्रकार खिताबी जीत के साथ गढ़वाल ने एक दिन पहले रॉयल रेंजर्स के हाथों खोई प्रतिष्ठा को फिर से अर्जित कर लिया l एक टीम के रूप में गढ़वाल ने चैंपियन जैसा प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस खेलों की विजेता टीम खिताब जीतने के बावजूद दिल नहीं जीत पाई l

विजेता टीम के भारत मेहरा, ऋतिक रावत, गौरव बोहरा,, होकिप और नीतज धामी ने प्रतिद्वंद्वी फारवर्ड्स पर कड़ी नजर रखी और उन्हें जरा भी आजादी नहीं लेने दी l बेशक, गढ़वाल ने आज अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया l तीसरे स्थान पर रॉयल रेंजर्स रही l

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 March 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story