राजनीति: सवर्णों की तरह मुसलमानों को भी आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए आरक्षण उदित राज

सवर्णों की तरह मुसलमानों को भी आर्थिक आधार पर मिलना चाहिए आरक्षण  उदित राज
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के मुसलमानों को आरक्षण देने वाले बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदित राज ने आईएएनएस से बात करते हुए शिवकुमार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सवर्ण 10 प्रतिशत आरक्षण लें, लेकिन मुसलमान चार प्रतिशत भी न लें? जबकि मुसलमानों की आबादी सवर्णों से ज्यादा है।

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के मुसलमानों को आरक्षण देने वाले बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदित राज ने आईएएनएस से बात करते हुए शिवकुमार का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सवर्ण 10 प्रतिशत आरक्षण लें, लेकिन मुसलमान चार प्रतिशत भी न लें? जबकि मुसलमानों की आबादी सवर्णों से ज्यादा है।

कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार ने राज्य के सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण दिया है। इस पर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "जब हम मंडल कमीशन की सिफारिश को देखेंगे, तो उसमें 60 से 70 प्रतिशत ओबीसी मुसलमान हैं। इतनी बड़ी संख्या मंडल कमीशन के अंदर है, जिन्हें सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर आरक्षण दिया गया है।"

उन्होंने कहा, "अगर सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, तो मुसलमानों को क्यों नहीं दिया जा सकता? जबकि मुसलमानों की आबादी, सवर्णों की आबादी से कई गुना ज्यादा है। सवर्ण 10 प्रतिशत आरक्षण लें और मुसलमान चार प्रतिशत भी नहीं ले, यह बिल्कुल गलत है।"

एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दिए जाने के भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "अभी तक मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया गया था। आजादी से लेकर अब तक महत्वपूर्ण पदों पर 70 से 80 प्रतिशत तक सवर्ण और जनरल कैटेगरी के लोग हैं। ऐसे में किसी वजह से एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कमजोर हुआ। यह मुसलमानों के कारण तो नहीं हुआ। वहीं, जिनकी आबादी 10 प्रतिशत है, उन्हें आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, जबकि पूरी जनरल कैटेगरी भी उन्हीं की है। ऐसे में मुसलमानों के कारण आरक्षण कम होने की बात पूरी तरह से निराधार है।"

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के संविधान संबंधी बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं। भाजपा नेता कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और संविधान बदलने की मंशा रखने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 March 2025 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story