राजनीति: बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी महामारी, पीएम मोदी को देना होगा जवाब रणदीप सुरजेवाला

बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी महामारी, पीएम मोदी को देना होगा जवाब  रणदीप सुरजेवाला
इंडियन यूथ कांग्रेस ने रोजगार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी शामिल हुए।

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन यूथ कांग्रेस ने रोजगार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी शामिल हुए।

भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित "नौकरी दो, जंजीरें नहीं" कार्यक्रम के तहत देशभर से आए कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

प्रदर्शन के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "देश के हजारों युवा बेरोजगारी का मुद्दा संसद तक ले जाने के लिए युवा कांग्रेस के नेतृत्व में यहां जुटे हैं। बेरोजगारी आज देश की सबसे बड़ी बीमारी बन चुकी है। पीएम मोदी इस पर एक शब्द नहीं बोलते। 30 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। हर दिन पेपर लीक हो रहे हैं। इस सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है। युवा अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार सो रही है।"

सुरजेवाला ने कहा, "आज बेरोजगारी सबसे बड़ी महामारी है और यह 'मोदी मेड बीमारी' है। जंजीरों में जकड़े बच्चों को खदेड़ा जा रहा है, लेकिन मोदी सरकार चुप क्यों है? पीएम मोदी को जवाब देना होगा।"

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और युवाओं के लिए रोजगार की मांग को प्रमुखता से उठाया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संसद भवन की ओर बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हुए थे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

कांग्रेस लंबे समय से बेरोजगारी को राष्ट्रीय स्तर पर अपना सबसे बड़ा मुद्दा बनाए हुए है। इंडियन यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे को राष्ट्रीय चर्चा में ला दिया है।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इन दिनों बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' नारों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर थाली बजाने से कोरोना जैसी महामारी भाग जाती, तो बेरोजगारी भी तो महामारी है, यह भी थाली बजाने से भाग जाती। हम शाम तक थाली पीटते रहे, लेकिन बेरोजगारी भागी नहीं। वास्तव में थाली बजाने से कोरोना भी नहीं भागी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 March 2025 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story