शिक्षा: बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट आर्ट्स स्ट्रीम में सेकेंड टॉपर शाकिब ने अपने शिक्षक पिता को दिया सफलता का श्रेय

बक्सर, 25 मार्च (आईएएनएस)। बिहार बोर्ड-2025 के इंटरमीडिएट की परीक्षा में बक्सर जिले से शाकिब शाह आर्ट्स स्ट्रीम में सेकेंड टॉपर बने। उनके परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और शिक्षकों को दिया।
शाकिब ने अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने अपनी सफलता के बारे में समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "अगर मेहनत सही दिशा में की जाए तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है, और ईश्वर या अल्लाह दोनों ही मदद करते हैं। मेरी सफलता का श्रेय पिता मोहम्मद शमीम को जाता है, जो पेशे से सरकारी शिक्षक हैं। पिता ने हमेशा पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी, और हर कदम पर सही मार्गदर्शन भी दिया।"
शाकिब ने बताया कि वह कभी भी किसी चीज से पीछे नहीं हटे, और हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहे। मैट्रिक की परीक्षा में थोड़ी परेशानी के बाद खुद को सुधारते हुए इंटरमीडिएट में टॉप किया। वह आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं।
वह चाहते हैं कि अन्य छात्र भी अपनी मेहनत और लगन से जीवन में सफलता हासिल करें।
अध्यापक पिता मोहम्मद शमीम ने बताया, "शाकिब अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। परिवार के लोग उनकी इस सफलता से बेहद खुश हैं।"
जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने बताया, "शाकिब के टॉप करने से पूरे बक्सर में खुशी का माहौल है। इससे सभी बच्चों को प्रेरणा मिलेगी कि वे पढ़ाई करें। लोगों से मेरी अपील है कि वे अपने बच्चों को पढ़ाएं और उन्हें सही दिशा दें।"
उल्लेखनीय है कि शाकिब ने अपने संघर्षों और सफलता की कहानी से यह संदेश दिया है कि यदि मन में लक्ष्य हो और मेहनत सही दिशा में हो, तो सफलता किसी भी हद तक मिल सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 March 2025 11:48 PM IST