खेल: दिल्ली की सब जूनियर कबड्डी टीमों की कप्तानी करेंगे सूरज जट और वंशिका

नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। सूरज जट और वंशिका बिहार के गया में 27 से 30 मार्च तक होने वाली 34वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में दिल्ली की लड़कों और लड़कियों की टीमों की कप्तानी करेंगे।
दिल्ली एमेच्योर कबड्डी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष निरंजन सिंह के अनुसार 12 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी गयी है। सूरज जट लड़कों के वर्ग में कप्तानी संभालेंगे जबकि लड़कियों की कप्तान होंगी वंशिका। दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
लड़के : सूरज जट (कप्तान), मयंक यादव, अनिरुद्ध भारद्वाज, अक्षय, प्रियांशु, आकाश अहिरवार,प्रिंस भारती, मानव छिल्लर, सौरभ, नैतिक मावी, अनुभव सिंह, कन्हैया सिंह यादव
लड़कियां : वंशिका (कप्तान), पायल, दीपांशी, कामिनी, नित्या, डॉली, दीपा खत्री, नसरीन, अंशिका, निधि, स्विता, मुस्कान
दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के महासचिव रामबीर सिंह बिधूड़ी के अनुसार लड़कों के वर्ग में नितिन (मैनेजर) और अंकित कुमार (कोच) तथा लड़कियों के वर्ग में चांदनी (मैनेजर) और शशि (कोच) को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता गया के जी. डी. गोयनका स्कूल, रसूलपुर में आयोजित होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 March 2025 8:11 PM IST