राजनीति: अखिलेश यादव के बयान पर भड़का संत समाज, हरिद्वार से दिल्ली तक आक्रोश

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव के गौशाला और गोमूत्र को लेकर दिए गए विवादित बयान से संत समाज में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। हरिद्वार के साधु-संतों ने उनके बयान को सनातन धर्म पर सीधा हमला बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव ने कन्नौज में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, "भाजपा वालों को दुर्गंध पसंद है, इसलिए गौशाला बनवा रहे हैं। हमें सुगंध पसंद है, इसलिए इत्र पार्क बनवा रहे हैं।" उनके इस बयान के बाद से ही राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल मच गई है।
हरिद्वार के संत समाज ने अखिलेश यादव के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश बताया है। साधु-संतों का कहना है कि गौशाला को लेकर इस तरह की टिप्पणी सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का अपमान है।
महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि (जूना अखाड़ा) ने कहा, "गौशाला सनातन धर्म का अभिन्न हिस्सा है। यहां बेसहारा और बीमार गायों की सेवा की जाती है, जो मानवता और धर्म दोनों का प्रतीक है। क्या धार्मिक आस्थाओं पर हमला करके राजनीति चमकाना उचित है?"
वहीं, उज्ज्वल पंडित (तीर्थ पुरोहित) ने कहा, "गाय केवल एक पशु नहीं, बल्कि हमारी आस्था और संस्कृति का केंद्र है। अखिलेश यादव को अपने इस बयान पर देशभर के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।"
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने भी अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव भगवान कृष्ण के वंशज नहीं, बल्कि जरासंध से उनका रिश्ता है। उन्हें गौशाला और गोमूत्र से इतनी नफरत है, तो उन्हें दूध और मक्खन का सेवन भी छोड़ देना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक रूप से भी गोमूत्र से कई बीमारियों का इलाज संभव है, जिसमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज भी शामिल है। संत समाज ने अखिलेश यादव से बयान पर सार्वजनिक माफी की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे बयान न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं, बल्कि समाज में फूट डालने का भी काम करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 March 2025 10:12 PM IST