अपराध: इटावा में पुलिस पर हिस्ट्रीशीटरों ने किया हमला, दो गिरफ्तार

इटावा, 28 मार्च (आईएएनएस)। इटावा के बिठौली थाना क्षेत्र के पहलन गांव में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छेड़खानी की शिकायत की जांच करने गई पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटरों और उनके समर्थकों ने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस के दारोगा और सिपाही घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जयवीर सिंह गुर्जर और दलवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, गांव के शिव पूजन सिंह गुर्जर ने पुलिस को सूचित किया था कि दो युवक, अभिषेक और कल्लू, उनकी पत्नी से आए दिन छेड़खानी करते हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने गांव में जांच करने के लिए टीम भेजी। जैसे ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने समर्थकों को सतर्क कर दिया और देखते ही देखते पुलिस की टीम पर छतों से ईंट और पत्थरों की बौछार शुरू हो गई।
पुलिस की मानें तो इस दौरान बिजली नहीं थी, जिससे हमलावरों की पहचान करना मुश्किल हो गया। गालियों और धमकियों की आवाजें चारों ओर गूंज रही थीं। पुलिस को खुद को बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रेम कुमार थापा, चकरनगर, सहसों और भरेह थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही अपराधी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह विवाद सिर्फ छेड़खानी का नहीं था। गांव में विधायक निधि से नाली निर्माण का कार्य चल रहा था, लेकिन जयवीर सिंह की तरफ से निर्माण कार्य में बाधा डाली जा रही थी, जिससे विवाद और बढ़ गया था। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है।
इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सत्यपाल सिंह ने बताया कि बिठौली थाना क्षेत्र के एसआई धर्मेंद्र शर्मा पहलन गांव गए थे, जब हमले की घटना हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। हमलावरों के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास) और पुलिस पर हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 March 2025 9:16 PM IST