राजनीति: ओवैसी नेता नहीं अभिनेता हैं, अल्पसंख्यकों के प्रति करते हैं झूठा अभिनय दिनेश शर्मा

उन्नाव, 29 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को उन्नाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने ओवैसी को "नेता नहीं, बल्कि एक अभिनेता" करार देते हुए कहा कि वह अल्पसंख्यकों के प्रति झूठा अभिनय कर अपनी "राजनीतिक दुकान" सजाते हैं।
भाजपा सांसद साक्षी महाराज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने उन्नाव पहुंचे डॉ. शर्मा ने कहा, "आप ओवैसी को नेता मानते हैं क्या? असदुद्दीन ओवैसी एक अभिनेता की तरह हैं, जो अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए खुद को अल्पसंख्यकों का मसीहा दिखाते हैं। वह न तो किसी के हित में है और न ही कोई स्थिरता लाने वाले व्यक्ति हैं। वह बस अपनी दुकान लगाते हैं और कड़वे भाषणों के जरिए लोगों को भड़काने का काम करते हैं।"
डॉ. शर्मा ने आगे कहा कि ओवैसी का कोई सकारात्मक योगदान नहीं है और वह सिर्फ विवादों के जरिए सुर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा, "किसी भी धर्म के लोगों को न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खतरा है और न ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से। यह सब ओवैसी जैसे लोगों का बनाया हुआ भ्रम है।"
उन्नाव के इस कार्यक्रम में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी, जहां दिनेश शर्मा ने पार्टी की नीतियों और केंद्र सरकार के कामकाज की भी सराहना की।
वहीं, इससे पहले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। साक्षी महाराज ने कहा, "जिन लोगों ने आजादी से पहले ही तुष्टिकरण की राजनीति शुरू की, वही अब विपक्ष में बैठे हैं। ये वही लोग हैं जो तुष्टिकरण के आधार पर 70 साल तक सत्ता में बने रहे और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय का अपमान करते रहे। ऐसी राजनीति की जितनी निंदा की जाए, कम है।"
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और (उत्तर प्रदेश के) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में देश और प्रदेश को नेतृत्व मिला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे लोग तमाम तरह के ख्यालों और सपनों में जीते रहते हैं। उनकी लंबी भाषणबाजी हमें ऊर्जा देती है। राहुल गांधी इसी तरह से लंबे समय तक बने रहें और भाषण देते रहें, जिससे हमें ऊर्जा मिलती रहेगी। जनता ऐसे लोगों को पहले ही खारिज कर चुकी है और आने वाले समय में विपक्ष का कोई अस्तित्व नहीं बचेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 March 2025 9:06 PM IST