राजनीति: गुजरात वारी एनर्जी द्वारा स्थापित देश के सबसे बड़े सोलर सेल प्लांट का उद्घाटन

नवसारी, 29 मार्च (आईएएनएस)। गुजरात के नवसारी जिले के चिखली में शनिवार को देश के सबसे बड़े सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से वारी एनर्जी द्वारा स्थापित इस अत्याधुनिक प्लांट का शुभारंभ किया।
इस प्लांट में 5.4 गिगावाट ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर सेल का निर्माण किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी उपस्थित रहे।
प्रल्हाद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना करते हुए कहा कि भारत 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 500 गीगावाट का लक्ष्य हासिल करेगा, जिसमें गुजरात अकेले 100 गीगावाट का योगदान देगा। उन्होंने गुजरात सरकार को पीएम सूर्य घर योजना के तहत तीन हजार रुपये माफ करने की सिफारिश के लिए धन्यवाद दिया और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
पत्रकारों से बातचीत में जोशी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान का खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता। जोशी ने तंज कसते हुए कहा, "वह सदन में आते ही कितनी देर हैं? हम एक साथ सांसद बने थे, मैं संसदीय कार्य मंत्री रहा हूं। मुझे पता है कि वह संसद में कितना समय बिताते हैं।"
उन्होंने कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा, "ये लोग विदेश जाकर देश की बदनामी करते हैं। अगर पीएम मोदी की तारीफ नहीं कर सकते, तो कोई बात नहीं, लेकिन भारत की प्रगति तो बता सकते हैं।"
वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर जोशी ने कहा, "कुछ लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर उसे वक्फ का बता देते हैं। हमारा उद्देश्य पारदर्शिता लाना है, ताकि गरीबों का हक सुरक्षित रहे।"
उन्होंने इस प्लांट को देश के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि यह न केवल ऊर्जा उत्पादन बढ़ाएगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि गुजरात नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन रहा है और यह प्लांट राज्य के विकास को नई गति देगा। यह सुविधा भारत को स्वच्छ ऊर्जा के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 March 2025 9:36 PM IST