राष्ट्रीय: नजर आया ईद का चांद, राष्ट्रपति ने दी बधाई, संभल में लोगों ने मनाई खुशी

संभल, 30 मार्च (आईएएनएस)। ईद उल फितर रमजान के महीने के बाद मनाई जाती है। यह मुसलमानों के लिए एक खास दिन होता है। देश में ईद का चांद रविवार को दिखाई दिया है, जिसके बाद सोमवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। चांद दिखने के बाद उत्तर प्रदेश के संभल में भी मुस्लिम समाज के लोग एक-दूसरे को ईद की बधाई देने लगे।
ईद का चांद देखकर खुशी व्यक्त करते हुए रेहानुल हुदा ने कहा, "आज ईद का चांद दिखा है, जो रमजान के 29वें रोज के बाद दिखाई दिया। यह चांद खुशियों का प्रतीक है और कल हम सब मिलकर ईद की नमाज अदा करेंगे।"
हुमा रेहान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "आज चांद देखकर बहुत खुशी हो रही है। ईद एक ऐसा पर्व है जो मिठास और प्यार का संचार करता है। हमने कल के लिए शीर खुरमा और विभिन्न प्रकार के डिश तैयार किए हैं। इन मिठाइयों की तरह हम सबके दिलों में भी मिठास फैलाएंगे।"
इस बीच, खुशी ने अपनी ईद की तैयारियों को लेकर कहा, "मैंने नए कपड़े बनवाए हैं और कल मैं अपने मामू के घर जाऊंगी। मैं उनसे ईदी लूंगी और उन्हें ईद मुबारक बोलूंगी।"
ईद का पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और यह दिन रमजान के महीने की समाप्ति का प्रतीक है। इस दिन, लोग एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं और समाज में भाईचारे और प्यार को बढ़ावा देते हैं।
ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, "ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।"
ईद-उल-फितर रमजान के पवित्र महीने के दौरान रोजे रखने और इबादत करने के बाद मनाया जाता है। यह पर्व भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करता है। यह त्योहार सामाजिक बंधन को भी प्रोत्साहन देता है और हमें एक सामंजस्यपूर्ण, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है। ईद सहानुभूति, करुणा और दान की भावना को प्रोत्साहन देने का एक अवसर है।
राष्ट्रपति ने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, प्रगति और खुशियां लाए तथा हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 March 2025 11:34 PM IST