राजनीति: भाजपा सांसद दीपक प्रकाश का सीएम ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन विदेश में बिताया है, इसलिए उन्हें भारत की माटी की पहचान और इसकी सुगंध का एहसास नहीं है।

नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन विदेश में बिताया है, इसलिए उन्हें भारत की माटी की पहचान और इसकी सुगंध का एहसास नहीं है।

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर विदेशी आक्रमणकारियों को महिमामंडित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अपने शासनकाल में सिर्फ विदेशी आक्रमणकारियों के इतिहास को पढ़ाने पर जोर देती रही है, लेकिन जब हमारी भारतीय संस्कृति के योद्धाओं और महापुरुषों की बात आती है, तो वह चुप्पी साध लेती है।"

उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों हमारे देश के महापुरुषों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाना चाहिए? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत के महापुरुषों से परेशानी है और देश की जनता इसे समझ चुकी है, इसलिए बार-बार कांग्रेस को नकार रही है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि वह राज्य में तुष्टिकरण की जननी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही हैं और न केवल उन्हें बंगाल में बसाने का काम कर रही हैं, बल्कि बाद में अन्य राज्यों में भी भेज रही हैं।

उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी के इसी वोट बैंक की राजनीति ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है और अब उनकी नजर पूरे देश को बर्बाद करने पर है।"

वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि संसद में इस बिल के पेश होने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह विधेयक देश के लिए कितना जरूरी है, यह जल्द ही सभी के सामने आ जाएगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में घोषणा की है कि सरकार मौजूदा बजट सत्र के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी। इस विधेयक के तहत, भूमि विवादों को सुलझाने का अधिकार केवल न्यायालयों को दिया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित हो सके।

इस विधेयक का देशभर में मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसे “मुस्लिम धर्मस्थलों और दान संस्थानों पर साजिश” करार दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 March 2025 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story