अंतरराष्ट्रीय: ल्हासा से पोखरा तक पहली सीधी उड़ान पूरी

बीजिंग, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमालय एयरलाइंस ने 31 मार्च को ल्हासा से नेपाल के पोखरा तक अपनी नियमित सीधी उड़ान की पहली उड़ान पूरी की।
चीन और नेपाल से 107 यात्रियों को लेकर पहली उड़ान पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। जनवरी 2023 में हवाई अड्डे के चालू होने के बाद से यह पहली अंतर्राष्ट्रीय सीधी उड़ान थी। वापसी की उड़ान 1 अप्रैल की सुबह रवाना हुई।
नेपाल स्थित चीनी राजदूत छेन सोंग ने पहली उड़ान समारोह में भाषण देते हुए कहा कि चीन की मदद से पोखरा के लोगों का एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने और हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने का सपना साकार हो गया है, जो "चीन-नेपाल मैत्री और नेपाल की विकास जरूरतों के प्रति चीन के उच्च ध्यान को दर्शाता है।"
समारोह में नेपाल के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री चौधरी ने भाषण देते हुए पोखरा में योगदान के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि हिमालय एयरलाइंस भविष्य में अपनी साप्ताहिक राउंड-ट्रिप उड़ानों को दैनिक उड़ानों में बदल देगा।
हिमालय एयरलाइंस में चीन और नेपाल द्वारा संयुक्त रूप से निवेश किया गया है और इसका मुख्यालय काठमांडू में है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2025 6:35 PM IST