राजनीति: नाम बदलने से विकास नहीं होता, काम पर ध्यान देना चाहिए जयवर्धन सिंह

भोपाल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल का नाम बदलकर संदीपनी विद्यालय कर दिया है। इस फैसले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है और इसे शिवराज सिंह से एलर्जी करार दिया है।
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इस मुद्दे पर सीएम मोहन यादव को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम मोहन यादव को शिवराज सिंह चौहान से एलर्जी है, इसलिए वे उनकी योजनाओं में लगातार बदलाव कर रहे हैं। जयवर्धन सिंह ने दावा किया कि मोहन यादव ने पूर्व की शिवराज सरकार की कई योजनाओं को बंद कर दिया है।
जयवर्धन सिंह ने कहा, "शिवराज सिंह चौहान ने जो योजनाएं शुरू की थीं, उन्हें मोहन यादव लगातार बदल रहे हैं। यह दर्शाता है कि उन्हें शिवराज सिंह से व्यक्तिगत परेशानी है। नाम बदलने से विकास नहीं होता, काम पर ध्यान देना चाहिए।"
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की नई शराब नीति को लेकर कहा कि पहले भी यह कानून था। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कई बार ऐसे कानून बनते हैं, लेकिन कुछ दलाल इस कानून को तोड़ते हैं, तो अब ऐसे दलालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मोहन यादव सरकार नाम बदलने की प्रक्रिया में लगी है। इससे साफ होता है कि भाजपा अपनी नाकामी छुपा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में हजारों-लाखों लोग बेरोजगार हैं, जिन्हें रोजगार दिया जाए। स्कूलों की हालत खराब है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।
जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश आज केंद्र शासित प्रदेश बनकर रह गया है। सरकार को आए डेढ़ साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन सीएम मोहन यादव की एक भी अपनी योजना नहीं है। वह सिर्फ पिछली सरकार की योजनाओं के नाम बदल रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा ने जो वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया जा रहा है। भाजपा की पूर्व और वर्तमान सरकार में काफी अंतर दिख रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2025 7:34 PM IST