राजनीति: मनसे ने की औरंगजेब की कब्र से सजावट हटाने की मांग, एमआईएम ने किया विरोध

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सरचिटणीस नयन कदम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर औरंगजेब की कब्र पर की गई सजावट को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कब्र पर कोई भी सजावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
नयन कदम ने यह भी मांग की कि जो भी व्यक्ति औरंगजेब की कब्र पर चादर या फूल चढ़ाएगा, उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने इसे राज्य की सांस्कृतिक विरासत और मराठा शौर्य के खिलाफ एक अपमानजनक कृत्य बताया है।
मनसे की इस मांग का एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी मांग करना पूरी तरह असंवैधानिक है और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश है।
वारिस पठान ने तंज कसते हुए कहा, "अगर औरंगजेब की कब्र पर बोर्ड लगाने की मांग की जा रही है, तो फिर लाल किले पर भी बोर्ड लगाना चाहिए, जहां से प्रधानमंत्री हर साल भाषण देते हैं।"
बता दें कि मनसे और एआईएमआईएम के बीच इस मुद्दे को लेकर विवाद तेज हो गया है। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से औरंगजेब की कब्र को लेकर राजनीति हो रही है। खासकर हिंदुत्ववादी संगठन इसे हटाने की मांग कर रही है।
इसे देखते हुए छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद स्थित औरंगजेब की कब्र के आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है और पुलिस ने इलाके में अपनी मौजूदगी और बढ़ा दी है। कब्र की सुरक्षा को सख्त बनाने के लिए इसके पीछे की दीवार पर लोहे के बड़े-बड़े पट्टे (लोहे की चादर) लगाए गए हैं, ताकि किसी को भी इस स्थान पर बिना अनुमति के प्रवेश करने से रोका जा सके।
इससे पहले, निजाम शासनकाल में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा के लिए हज़रत ख्वाजा सैयद ज़ैनुद्दीन शिराजी द्वारा संगमरमर की जाली लगवाई गई थी। इसके बाद, कब्र पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए हरे रंग की जालीदार प्लास्टिक का जाल भी लगाया गया था। अब, सुरक्षा उपायों के तहत, औरंगजेब की कब्र के आसपास लोहे के चादरों की बाउंड्री खड़ी की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2025 8:29 PM IST