खेल: संस्थानिक लीग हितिक वालिया की दूसरी हैट्रिक, खाद्य निगम और रेलवे की जीत

संस्थानिक लीग  हितिक वालिया की दूसरी हैट्रिक, खाद्य निगम और रेलवे की जीत
हितिक वालिया और मोनू चौधरी की हैट्रिक की मदद से भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय ने डीडीए को 8-1 से रौंद कर डीएसए संस्थानिक फुटबाल लीग में पूरे अंक अर्जित किए l विवेक और अदनान ने एक-एक गोल बनाए l पराजित टीम का इकलौता गोल अभय बिष्ट के नाम रहा l

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। हितिक वालिया और मोनू चौधरी की हैट्रिक की मदद से भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय ने डीडीए को 8-1 से रौंद कर डीएसए संस्थानिक फुटबाल लीग में पूरे अंक अर्जित किए l विवेक और अदनान ने एक-एक गोल बनाए l पराजित टीम का इकलौता गोल अभय बिष्ट के नाम रहा l

विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर खेले गए दिन के अन्य मैचों में खाद्यनिगम उत्तर क्षेत्र ने दिल्ली ऑडिट को 1-1 से बराबर खेल कर अंक बांट लिए l खाद्य निगम का गोल मिलिंद ने और ऑडिट का गोल विजय ने किया l उत्तर रेलवे ने डीटीसी को जितेंद्र राणा, आशू नैथानी, हितेश,अमन और सुखजिंदर मदान के गोलों से 5-0 से जीत पाई l रेलवे ने लगातार दूसरी जीत के साथ छह अंक बना लिए हैं l

खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र की जीत का बड़ा आकर्षण यह रहा कि हितिक ने लगातार दूसरे मुकाबले में हैट्रिक बनाई l हालांकि डीडीए ने भी कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन नामी खिलाड़ियों से सजी टीम के सामने कुछ खास करते नहीं बन पाया और सालों पहले स्थानीय फुटबाल में राज करने वाली डीडीए को करारी हार मिली l उधर उत्तर क्षेत्र से ड्रा खेल कर ऑडिट का खेल बिगड़ गया है l एक हार और दो ड्रा के बाद ऑडिट पर दौड़ से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है l

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 April 2025 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story