अपराध: बिहार होटल संचालक पंकज के अपहरण के मामले का खुलासा, साथियों ने ही रची थी साजिश

बिहार  होटल संचालक पंकज के अपहरण के मामले का खुलासा, साथियों ने ही रची थी साजिश
बिहार के दानापुर के एक होटल संचालक पंकज कुमार के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे बाद सुलझा ली है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की साजिश खुद उसके मित्रों ने ही रची थी। मामले में मनेर से अपहृत पंकज को बरामद कर उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पटना, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के दानापुर के एक होटल संचालक पंकज कुमार के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे बाद सुलझा ली है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की साजिश खुद उसके मित्रों ने ही रची थी। मामले में मनेर से अपहृत पंकज को बरामद कर उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हवाला के जरिए 25 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर पहले बनारस में एक व्यक्ति का अपहरण किया गया था। उसी कड़ी में दानापुर से होटल संचालक पंकज का भी अपहरण कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल की रात होटल मालिक पंकज का अपहरण हुआ था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद पांच घंटे की कार्रवाई में मनेर के गौरैया से पंकज को बरामद कर लिया गया। मामले की जांच में पता चला कि यह अपहरण दुबई से जुड़े हवाला कारोबार का मामला है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि पंकज ने बनारस के एक व्यक्ति से हवाला के पैसों को ठिकाने लगाने की बात की थी। उस व्यक्ति ने 25 लाख रुपये किसी और को पहुंचाने के बदले पंकज को 30 लाख रुपये देने का वादा किया था। पंकज ने 25 लाख रुपये पहुंचा दिए, लेकिन उसे वादे के मुताबिक 30 लाख रुपये नहीं मिले। इसके बाद पंकज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जिस व्यक्ति को पैसे दिए थे, उसका अपहरण कर लिया और मारपीट की। डर के मारे उस व्यक्ति ने 25 लाख रुपये वापस कर दिए।

पंकज ने इस काम में मदद करने वाले साथियों को दो-दो लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन बाद में पैसे नहीं दिए। इसी कारण साथियों ने पंकज के अपहरण की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 11 लोग शामिल थे, जिनमें से छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) को भी दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 April 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story