राजनीति: वक्फ बिल समाज के विकास में सहायक होगा दीपक केसरकर

वक्फ बिल समाज के विकास में सहायक होगा  दीपक केसरकर
लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के पारित होने के बाद सियासी बयानबाजियां जारी हैं। सत्ता पक्ष के लोग इसे लाभकारी बता रहे हैं, तो वहीं विपक्ष के लोग इस विधेयक को संविधान के खिलाफ बता रहे हैं। इसी बीच, शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने इसे एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि यह समाज के लिए लंबे समय में लाभकारी साबित होगा।

मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के पारित होने के बाद सियासी बयानबाजियां जारी हैं। सत्ता पक्ष के लोग इसे लाभकारी बता रहे हैं, तो वहीं विपक्ष के लोग इस विधेयक को संविधान के खिलाफ बता रहे हैं। इसी बीच, शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने इसे एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि यह समाज के लिए लंबे समय में लाभकारी साबित होगा।

दीपक केसरकर ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि वक्फ बोर्ड संपत्तियों का प्रबंधन करता है और इन संपत्तियों से जो राजस्व प्राप्त होता है, उसका उपयोग शिक्षा और कल्याण योजनाओं के लिए किया जाता है। यह विधेयक समाज के विकास में सहायक होगा। केसरकर ने इस बात का भी स्वागत किया कि अब जिलाधिकारियों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। जिलाधिकारी पहले से सभी राजस्व रिकॉर्ड के मालिक होते हैं, और अब उन्हें जो अधिकार मिले हैं, उससे सत्यापन प्रक्रिया में तेजी आएगी।

वहीं, वक्फ संशोधन बिल पर शिवसेना (यूबीटी) के रुख पर दीपक केसरकर ने तंज कसते हुए कहा कि उद्धव गुट ने तो मैदान छोड़ दिया है। वे बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा को छोड़कर चले गए हैं। अब उनका कोई स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं है, और वे पार्टी के मूल सिद्धांतों से भटक गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर 12 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई थी और देर रात को मतदान हुआ। विधेयक के पक्ष में 288 सांसदों ने मतदान किया था, वहीं 232 सांसदों ने विधेयक के विपक्ष में मतदान किया, जिसके बाद यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया।

इसके अलावा, दीपक केसरकर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है, जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की छवि को धूमिल करने के लिए की जा रही है। मैं खुद गवाह हूं कि एकनाथ शिंदे ने कभी भी व्यक्तिगत रूप से सत्ता का लालच नहीं दिखाया। उनका हमेशा साफ रुख था, हर पार्टी की अपनी विचारधारा होती है और हमें उसी के अनुसार चलना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2025 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story