राजनीति: शाहनवाज हुसैन को वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर मिल रही धमकियां, बिहार के डीजीपी से की शिकायत

शाहनवाज हुसैन को वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर मिल रही धमकियां, बिहार के डीजीपी से की शिकायत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करने पर मुस्लिम समाज के लोगों से धमकियां मिल रही हैं। इस बीच शाहनवाज हुसैन ने बिहार के डीजीपी विनय कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।

पटना, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करने पर मुस्लिम समाज के लोगों से धमकियां मिल रही हैं। इस बीच शाहनवाज हुसैन ने बिहार के डीजीपी विनय कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।

मुलाकात के बाद भाजपा प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम बहुत बढ़िया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब मुसलमानों द्वारा धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए दान की गई संपत्तियों की रक्षा के लिए यह अधिनियम लाया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी उन पर अवैध कब्जा न कर सके।

अमित शाह ने भी कहा है कि कोई भी मस्जिद कमेटी, कब्रिस्तान कमेटी, दरगाह कमेटी प्रभावित नहीं होगी। कमेटी में कोई गैर-मुस्लिम नहीं होगा, लेकिन वक्फ की बॉडी में गैर-मुस्लिम सदस्य, कई पसमांदा मुस्लिम और दो महिलाएं भी होंगी। जहां इसका स्वागत करना चाहिए, वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "जिस तरह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग और देशभर में जगह-जगह धरने कराए गए, उसी तरह कांग्रेस, ओवैसी, राजद, सपा ये सब मिलकर इस मुद्दे पर समुदाय को भड़का रहे हैं। इंडी गठबंधन के लोग पूरे देश का माहौल खराब कर रहे हैं। मैं समुदाय के लोगों से पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि इस कानून से आपको कोई परेशानी नहीं होगी, न ही किसी को घबराने की जरूरत है। सरकार एक इंच भी जमीन नहीं लेगी; बल्कि कब्जे हटाए जाएंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों को लेकर मैंने डीजीपी से शिकायत की है। मैंने डीजीपी से मुलाकात की और उन्हें सारी बात बताई है। मैंने उनसे कहा कि सोशल मीडिया पर मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मेरे खिलाफ भद्दी टिप्पणियां भी की जा रही हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मैंने कार्रवाई की मांग की है। मुझे सऊदी अरब के नंबर से भी कॉल आया था, जिसमें मुझे धमकी दी गई थी। मैं किसी की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। मैं सच के साथ जीता हूं। जब से मैं भाजपा में काम कर रहा हूं, तब से बहुत सारी धमकियां आई और गई हैं। डीजीपी ने मुझे आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 April 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story