अपराध: मुंबई में बीएमसी की बड़ी कार्रवाई, मड आइलैंड का अवैध रूपवीर बंगला जमींदोज

मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई के मलाड इलाके के मड आइलैंड में शनिवार को बीएमसी ने अवैध बंगले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई महाराष्ट्र विधानसभा में उठाए गए मुद्दे के बाद हुई है, जिसमें अवैध बंगलों को लेकर सवाल उठाए गए थे।
बीएमसी ने रूपवीर बंगले को जमींदोज कर दिया। बीएमसी के पी नॉर्थ वार्ड के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इस बंगले का निर्माण किया गया था।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में इस मुद्दे पर हाल ही में सवाल उठाया गया था कि मुंबई में कई फर्जी कागजात के आधार पर अवैध बंगलों का निर्माण हुआ है। इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) जांच के आदेश दिए थे।
एसआईटी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि फर्जी कागजात के आधार पर कई बंगलों का निर्माण किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि रूपवीर बंगला को बनाने के लिए नकली और अवैध दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद सख्ती दिखाते हुए बीएमसी ने शनिवार को इस बंगले को जमींदोज कर दिया।
बीएमसी ने इस बंगले को ध्वस्त करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि भविष्य में ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लिस्ट में कई बंगले हैं, जिन पर जल्द ही बुलडोजर कार्रवाई होगी। बीएमसी ने यह भी सुनिश्चित किया कि भविष्य में किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 April 2025 8:27 PM IST