खेल: संस्थानिक लीग खाद्यनिगम उत्तर क्षेत्र सेमीफाइनल में

संस्थानिक लीग खाद्यनिगम उत्तर क्षेत्र सेमीफाइनल में
भारतीय खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र और खाद्य निगम मुख्यालय की टीमों का जब कभी आमना-सामना होता है, खेल का स्तर और खिलाड़ियों के बीच की टक्कर देखने लायक होती है l विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए डीएसए संस्थानिक लीग के एक मैच में दोनों टीमों का खेल अपेक्षा के अनुरूप रहा l

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र और खाद्य निगम मुख्यालय की टीमों का जब कभी आमना-सामना होता है, खेल का स्तर और खिलाड़ियों के बीच की टक्कर देखने लायक होती है l विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए डीएसए संस्थानिक लीग के एक मैच में दोनों टीमों का खेल अपेक्षा के अनुरूप रहा l

हालांकि उत्तर क्षेत्र के खिलाड़ियों का पलड़ा भारी रहा और देर से ही सही दो मिनट में दो शानदार गोल जमाने में सफल हुए और सेमीफाइनल में पहुंच गए l पूर्व अंतर्राष्ट्रीय त्रिलोक बिष्ट और ललित रावत ने परस्पर तालमेल से 55वें और 57वें मिनट में एक एक शानदार गोल जमाया l गोल के कुछ और मूव भी बने लेकिन युवा फारवर्ड पीयूष भंडारी दो आसान मौकों का लाभ नहीं उठा पाया l

इसमें कोई शक नहीं कि दो विभागीय टीमों के बीच उच्च स्तरीय खेल देखने को मिला लेकिन तेज हवा और ऊबड़- खाबड़ मैदान ने दोनों टीमों के खेल को बुरी तरह प्रभावित किया l कोच और सीनियर खिलाड़ी रवि राणा के मार्गदर्शन में उत्तर क्षेत्र के बड़ी उम्र के खिलाड़ियों ने हमेशा की तरह दबदबा बनाया और हैड क्वाटर्स के युवा खिलाड़ी देखते रह गए l पराजित टीम के कोच संजय ने प्रयोग तो किए लेकिन कुछ खास असर नहीं पड़ा l

उत्तर क्षेत्र के लिए जोगिंदर रावत, त्रिलोक, ललित, आशुतोष थपलियाल, भूपिंदर रावत औऱ हॉकी-फुटबाल से जुड़े अमर सिंह नेगी ने सूझ बूझ वाला खेल दिखाया और उत्तर क्षेत्र के युवा स्ट्राइकर हितिक वालिया और मोनू चौधरी को जरा भी आजादी नहीं लेने दी l दोनों टीमों को अभी युवा खिलाड़ियों से सजी उत्तर रेलवे से खेलना है l

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 April 2025 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story