अपराध: पंजाब के पटियाला में महिला को खंभे से बांधा, बदसलूकी का वीडियो वायरल

पटियाला, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा के नजदीकी गांव जनसुआ से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। गांव के कुछ लोगों ने एक महिला को खंभे से बांधकर सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पर आरोप था कि उसके बेटे ने गांव की एक शादीशुदा महिला को घर से भगाने में मदद की। महिला दो बच्चों की मां है। इसी आरोप के चलते ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए महिला को बुरी तरह से बेइज्जत किया।
घटना की सूचना मिलते ही पटनाना सदर पुलिस की जनसुआ चौकी की टीम मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से छुड़ाया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच महिलाओं समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, जिस महिला को बेइज्जत किया गया, उसके पिता और बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच के लिए उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें खंभे से बांध दिया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। लोगों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो बहुत मुश्किल से उन्हें छुड़वाया गया।
महिला ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की। उनका कहना था कि उस पूरे मामले के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता है, फिर भी लोगों ने उनके साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया।
डीएसपी रशिंदर सिंह, थाना सदर राजपुरा ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कानून अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों को जल्द ही सजा दिलाने का भरोसा जताया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2025 8:13 PM IST