संस्कृति: बिहार रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, रामभजन पर जमकर झूमे

बिहार  रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, रामभजन पर जमकर झूमे
बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में रविवार को भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

पटना, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में रविवार को भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम पटना के डाकबंगला चौराहा पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शोभायात्रा का स्वागत कर आरती की तथा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने भी उपस्थित जन-समुदाय का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और श्री रामनवमी की राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवान श्रीराम के भजन पर झूमते और भक्तिभाव में विभोर नजर आए। इस दौरान वे लोगों से भी ताली बजाने की अपील करते नजर आए।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद संजय कुमार झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद सहित आयोजन समिति के सदस्यगण, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी शोभायात्रा श्री रामचौक डाकबंगला चौराहे पर पहुंची जहां आरती से शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

इस वर्ष कुल मिलाकर 53 शोभायात्राएं राजधानी पटना के अलग-अलग स्थानों से विभिन्न पूजा कमिटियों के बैनर तले निकाली जा रही हैं। शोभायात्राओं में भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को सुंदर झांकियों के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इस पूरे आयोजन में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र के कलाकार शामिल हैं। रामनवमी को लेकर बिहार में पुलिस की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। रामनवमी को लेकर राज्यभर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 April 2025 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story