राजनीति: राहुल गांधी को बिहार से प्रेम, इसलिए वह बार-बार यहां आ रहे हैं अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए इस पर खुशी जाहिर की।
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "राहुल गांधी को बिहार से विशेष प्रेम है। इसलिए वह यहां लगातार आ रहे हैं। वह चाह रहे हैं कि बिहार की जनता को नीतीश जी और भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिले। इसलिए वह लगातार बिहार आ रहे हैं।"
चुनाव की वजह से बिहार आने की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी राहुल गांधी कई बार आ चुके हैं।
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। एनडीए गठबंधन ने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है, वहीं महागठबंधन में अभी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
इस बीच, सोमवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके बिहार पहुंचने के पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की मुलाकात 'इंडिया' ब्लॉक के सहयोगी दल राजद के प्रमुख लालू यादव से हुई है। राहुल गांधी की बिहार यात्रा से पहले इस मुलाकात को भी काफी अहम बताया जा रहा है।
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने लालू यादव से मुलाकात को लेकर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू यादव से दिल्ली में बातचीत हुई है। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना है। उम्मीद है कि वे जल्दी ठीक होकर पटना लौटेंगे।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर बताया कि सोमवार को गांधी बिहार आएंगे और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह सबसे पहले बेगूसराय में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शिरकत करेंगे और उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वह पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2025 11:54 PM IST