राजनीति: असली मुद्दों से ध्‍यान भटकाने के लिए लाया गया वक्फ बिल सपा विधायक

असली मुद्दों से ध्‍यान भटकाने के लिए लाया गया वक्फ बिल  सपा विधायक
सपा विधायक रागिनी सोनकर ने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिल केवल लोगों का ध्‍यान भटकाने के लिए लाया गया है। इस बिल की कोई आवश्यकता नहीं थी, इसे जानबूझकर हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा करने के लिए पेश किया गया।

जौनपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। सपा विधायक रागिनी सोनकर ने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिल केवल लोगों का ध्‍यान भटकाने के लिए लाया गया है। इस बिल की कोई आवश्यकता नहीं थी, इसे जानबूझकर हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा करने के लिए पेश किया गया।

सोनकर ने कहा, "यह बिल सिर्फ समाज में विभाजन और विवाद को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है, जबकि असल मुद्दे इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं।" उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी अपने लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ेगी, चाहे वह मामला सुप्रीम कोर्ट तक क्यों न पहुंच जाए। हम लोगों के हक के लिए लड़ते रहेंगे।

सपा विधायक रागिनी सोनकर ने जिला के स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिकांश विभागों, विशेषकर स्वास्थ्य विभाग, में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उनका कहना था कि अभी भी जिला अस्पताल में मरीजों का पंजीकरण मैनुअल तरीके से किया जा रहा है, जिससे अस्पताल के कार्यों में पारदर्शिता की कमी आ रही है। सोनकर ने यह भी कहा कि जब पंजीकरण मैनुअल है, तो यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि अस्पताल में कितने मरीजों का इलाज किया जा रहा है या कितने मरीजों को रेफर किया जा रहा है।

इसके अलावा, उन्होंने पीपीपी मॉडल के तहत जिले में एकमात्र सिटी स्कैन मशीन के खराब होने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस मशीन के खराब होने से मरीजों को काफी कठिनाई हो रही है। इसके साथ ही, उन्होंने जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को लेकर भी सवाल उठाए। सोनकर ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन का केवल 10 फीसदी काम हुआ है, और वह भी अधूरा पड़ा हुआ है। अगर हमारे विधानसभा क्षेत्र का यह हाल है, तो पूरे जिले में भी स्थिति यही होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 April 2025 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story