अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया की यात्रा करेंगे

शी चिनफिंग वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया की यात्रा करेंगे
चीनी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया की राजकीय यात्रा करेंगे।

बीजिंग, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक वियतनाम, मलेशिया और कंबोडिया की राजकीय यात्रा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि यह यात्रा राष्ट्रपति शी चिनफिंग की इस साल की प्रथम यात्रा होगी, जो चीन और वियतनाम, मलेशिया, कंबोडिया तथा चीन-आसियान संबंध के समग्र विकास के लिए बड़ा महत्व रखती है और क्षेत्र यहां तक कि पूरे विश्व की शांति व विकास में नई प्रेरणा प्रदान करेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि पड़ोसी चीनी कूटनीति की प्राथमिक दिशा है। चीन और दक्षिण पूर्वी एशिया एक ही भाग्य वाले अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त और अच्छे साथी हैं।

उन्होंने कहा कि चीन और वियतनाम समाजवादी मैत्रीपूर्ण पड़ोसी हैं। दोनों अपनी-अपनी राष्ट्रीय स्थिति से मेल खाने वाले सुधार कार्य बढ़ा रहे हैं। एकता व सहयोग मजबूत करना दोनों पक्षों के समान हित हैं। वर्तमान वर्ष दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। यह यात्रा बड़ा महत्व रखती है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन और मलेशिया एशिया व प्रशांत क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकासशील देश और नवोदित आर्थिक समुदाय हैं। 12 साल के बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग फिर मलेशिया की यात्रा करेंगे, जो द्विपक्षीय संबंधों के उन्नयन के लिए मील के पत्थर जैसा होगा।

प्रवक्ता ने कहा कि कंबोडिया चीन का परंपरागत मैत्रीपूर्ण पड़ोसी हैं और लौह दोस्त भी हैं। विश्वास है कि इस यात्रा से चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाले समुदाय में नए युगांतर विषय डाले जाएंगे और चीन-कंबोडिया सर्वांगीण रणनीतिक सहयोग साझेदारी में अधिक सकारात्मक उपलब्धियां हासिल की जाएंगी और दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ मिलेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 April 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story