राजनीति: अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर पटना में दीपोत्सव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर तंज

पटना, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर पटना में विशेष दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाई कोर्ट परिसर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समीप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह आयोजन किया, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई और उनके योगदान को याद करते हुए दीप जलाए गए।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद रविशंकर प्रसाद समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता शामिल हुए। नेताओं ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर समाज में समानता, समरसता और संविधान के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इस दौरान, कांग्रेस पार्टी पर तीखे राजनीतिक हमले भी देखने को मिले। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर बाबा साहेब के जीवनकाल में उन्हें बार-बार अपमानित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज जिन नेताओं के हाथ में संविधान की किताब है, वही कभी बाबा साहेब को दरकिनार करने का काम करते रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “आज गांधी मैदान से करीब 5000 युवाओं के साथ मंत्री मनसुख मांडविया ने पदयात्रा की, अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास स्वच्छता अभियान चलाया और दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।”
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के जरिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक अधिकार पहुंचाने का काम किया, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें हमेशा अपमानित किया। उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर मजबूर किया और अंतिम समय में उनकी पत्नी से शव ले जाने का खर्चा तक वसूला गया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में उनकी जयंती को सम्मानपूर्वक मना रही है।
दीपोत्सव के जरिए भाजपा ने बाबा साहेब के विचारों की "प्रकाश रेखा" को समाज तक पहुंचाने का संदेश दिया। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह वही रोशनी है जिसे संविधान निर्माता बाबा साहेब ने पूरे देश को दी, जिससे हर वर्ग, हर तबके को न्याय और सम्मान मिला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 April 2025 11:05 PM IST