राजनीति: दिल्ली आम आदमी पार्टी के पार्षदों का निगमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

दिल्ली  आम आदमी पार्टी के पार्षदों का निगमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
हाउस टैक्स में छूट और नगर निगम के 12 हजार कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने के प्रस्ताव को लागू कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों ने बुधवार को सिविक सेंटर स्थित निगमायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। हाउस टैक्स में छूट और नगर निगम के 12 हजार कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने के प्रस्ताव को लागू कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों ने बुधवार को सिविक सेंटर स्थित निगमायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

दिल्ली के मेयर महेश कुमार और नेता सदन मुकेश गोयल के नेतृत्व में सभी आप पार्षद निगमायुक्त अश्विनी कुमार से मुलाकात के लिए उनके कार्यालय पहुंचे, लेकिन वे पहले ही कार्यालय छोड़ चुके थे।

महेश कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें पहले ही सूचित किया गया था कि आप पार्षद मिलने आ रहे हैं, फिर भी वे जानबूझकर बहाना बनाकर चले गए। मेयर महेश कुमार ने बताया कि निगम में हाउस टैक्स में छूट और 12 हजार कर्मचारियों को नियमित करने संबंधी प्रस्ताव पास हो चुके हैं, लेकिन निगमायुक्त अब तक इन्हें लागू नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता के हित में पारित इन प्रस्तावों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। निगमायुक्त ने बिना सदन की स्वीकृति और मेयर की जानकारी के दिल्लीवासियों पर यूजर चार्जेज थोप दिए हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और मांग करती है कि यह अतिरिक्त शुल्क तुरंत वापस लिया जाए। भाजपा के इशारे पर निगमायुक्त ने यह फैसला लिया है, ताकि आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जा सके।

आप पार्षदों ने कार्यालय में बैठकर निगमायुक्त का इंतजार भी किया, लेकिन जब वे नहीं लौटे, तो पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया और वहां से लौट आए।

महेश कुमार ने कहा कि जनता पहले से ही महंगाई और टैक्स के बोझ से परेशान है और अब यूजर चार्जेज से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

उन्होंने दोहराया कि आम आदमी पार्टी जनता के हक की लड़ाई जारी रखेगी और जब तक प्रस्ताव लागू नहीं होते, उनका आंदोलन चलता रहेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story