राजनीति: महाराष्ट्र चुनाव पर राहुल गांधी के आरोप को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया तथ्यहीन

भोपाल, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल के आरोपों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने तथ्यहीन बताया है।
मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि विदेश की धरती पर जाकर राहुल गांधी चुनाव आयोग के बारे में क्या कह रहे हैं, मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। क्योंकि, राजनीति में हर नेता दूसरे पर हस्तक्षेप करता है। लेकिन, जहां तक बात है कि उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में वोटों की संख्या को लेकर आरोप लगाया तो वह तथ्यहीन है। क्योंकि, इसे चुनाव आयोग भी कई बार नकार चुका है। उन्होंने कहा कि वो शाम 5 बजे का आंकड़ा देकर कहते हैं कि कई लाख वोट कैसे बढ़े। मैं बताना चाहता हूं कि शाम छह बजे तक पोलिंग होती है और एक घंटे में इतने बड़े प्रदेश में वोटों की संख्या बढ़ना लाजमी है। मुझे महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहीं भी गलत नहीं लगता है।
बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि चुनाव की निष्पक्षता के साथ समझौता किया गया है। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया था। उन्होंने मतदान के आखिरी दो घंटों में 65 लाख वोट डाले जाने के चुनाव आयोग के “तर्क” पर सवाल उठाया और इसे “असंभव” बताया था।
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि कई बार पहले भी बहस हो चुकी है। पिछले 10 साल से यह चल रहा है। एक देश, एक चुनाव देश में संभव है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसका लॉजिस्टिक तैयार करना। अगर एक देश एक चुनाव होता है तो 2034 में इसे अमल में लाया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर राष्ट्रपति शासन लगाए की मांग पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थितियां बिलकुल अलग है। मैंने पश्चिम बंगाल में चुनाव भी करवाया है। राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। यह पूरा मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 April 2025 9:10 PM IST