राजनीति: कश्मीर की मौजूदा समस्या राहुल गांधी के परदादा नेहरू की देन अग्निमित्रा पॉल

कश्मीर की मौजूदा समस्या राहुल गांधी के परदादा नेहरू की देन अग्निमित्रा पॉल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के शुक्रवार को दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने सवाल उठाए।

कोलकाता, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के शुक्रवार को दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि एक विपक्षी नेता के नाते राहुल गांधी का कश्मीर जाना स्वाभाविक है और उन्हें केंद्र सरकार के कदमों का समर्थन करना चाहिए। राहुल गांधी ने जो किया, वह उनकी जिम्मेदारी थी, लेकिन देशवासी यह नहीं भूलेंगे कि कश्मीर की मौजूदा समस्या उनके परदादा नेहरू की देन है। उनकी नीतियों के कारण आज हमें यह दिन देखना पड़ रहा है। अगर उन्होंने कश्मीर की समस्या को हल किया होता तो हमें आज ये दिन नहीं देखने पड़ते।

उन्होंने आगे कहा कि आज बालाकोट भी नहीं देखना पड़ता, कारगिल भी नहीं देखना पड़ता, उरी भी नहीं देखना पड़ता और पुलवामा और पहलगाम भी नहीं देखना पड़ता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि उनके राज्यों में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल वापस भेजा जाए।

इसके साथ ही, अग्निमित्रा पॉल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने हाल के हमलों में मारे गए 26 सनातनियों के लिए एक शब्द भी नहीं बोला।

उन्होंने कहा, "सीएम ममता बनर्जी ने 72 घंटों में एक बार भी इस्लामिक आतंकवाद या पाकिस्तान की निंदा नहीं की। वह कहती हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन जब हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है, तो यह स्पष्ट है कि यह धर्म के आधार पर किया जा रहा है, जो हमला करने आए थे, वो मुसलमान थे और चुन-चुनकर हिंदुओं की जान ली गई है।"

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया और कहा, "मोहन भागवत ने बिल्कुल सही कहा। हिंदू धर्म शांति का संदेश देता है, लेकिन स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था कि अपने धर्म का सम्मान करो और जरूरत पड़ने पर शस्त्र उठाओ। अब समय आ गया है कि हिंदू अपने आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिए शस्त्र उठाएं। अभी जिस तरह से बंगाल में हिंदुओं पर हमला हो रहा है और इंडी अलायंस के नेता जिस तरह से भारत विरोधी शक्ति, इस्लामिक शक्ति के साथ हाथ मिलाकर खुलकर नहीं बोल रहे हैं, ऐसे में हिंदू समाज की जिम्मेदारी आ जाती है कि वह अपने समाज की रक्षा के लिए आगे आए।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2025 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story