राष्ट्रीय: जबलपुर पीएम आवास योजना से दशकों पुराना सपना साकार, पक्के मकान में सुकून से रह रहे लाभार्थी

जबलपुर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के जबलपुर कैंट विधानसभा क्षेत्र के कजरवारा, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 66 में रहने वाले स्कूल बस चालक दशरथ यादव का वर्षों पुराना सपना अब साकार हो गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत मिले लाभ से उन्होंने अपने परिवार के लिए पक्का मकान बना लिया है और आज वे खुशी-खुशी एक छत के नीचे जीवन बिता रहे हैं।
दशरथ यादव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वह पिछले 25-30 वर्षों से अपने परिवार के साथ इसी क्षेत्र में जीवन यापन कर रहे थे। इस दौरान वे कच्चे मकान में रहकर स्कूल बस चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते रहे।
दशरथ ने कहा, "कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे भी पक्के मकान का सपना पूरा हो पाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम आवास योजना ने हमारे इस सपने को साकार कर दिया।"
दशरथ ने बताया कि उन्हें इस योजना के बारे में क्षेत्रीय विधायक और पार्षद के माध्यम से जानकारी मिली। उनके मार्गदर्शन और प्रयासों से ही उन्हें योजना का लाभ मिला।
उन्होंने पीएम मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह योजना देश के लाखों गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन में आशा की नई किरण बनकर आई है।
दशरथ यादव की पत्नी सोनू भाई यादव ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले वे कच्चे मकान में बहुत सारी परेशानियों का सामना करती थीं। बारिश के मौसम में टपकती छत और गर्मी-सर्दी में होने वाली दिक्कतों ने उनका जीवन कठिन बना रखा था।
सोनू भाई ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के लिए चलाई गई इस योजना से अब हम अपने पक्के मकान में सुकून से रह पा रहे हैं। इसके लिए हम तहे दिल से उनका धन्यवाद करते हैं।"
दशरथ यादव और उनका परिवार पक्के मकान में रहकर सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन यापन कर रहा है। उनके चेहरे पर फैली मुस्कान और आंखों में दिखती संतुष्टि प्रधानमंत्री आवास योजना की सफलता की कहानी खुद बयां कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2025 7:59 PM IST