अंतरराष्ट्रीय: चीनी राज्य परिषद प्रेस कार्यालय ने 'कोविड-19' पर श्वेत पत्र जारी किया

बीजिंग, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद प्रेस कार्यालय ने "कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण तथा वायरस ट्रेसबिलिटी पर चीन की कार्रवाई और स्थिति" शीर्षक का श्वेत पत्र जारी किया।
प्रस्तावना और निष्कर्ष के अलावा, श्वेत पत्र को तीन भागों में विभाजित किया गया है: कोरोना वायरस ट्रेसबिलिटी में चीन की बुद्धिमत्ता का योगदान, महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में चीन की ताकत का योगदान और कोविड -19 महामारी में अमेरिका का कुख्यात रिकॉर्ड।
श्वेत पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से, चीन ने कोरोना वायरस ट्रेसबिलिटी पर अनुसंधान करने में अपने वैज्ञानिकों और अंतर्राष्ट्रीय समकक्षों का समर्थन करने के लिए बड़ी मात्रा में संसाधनों का निवेश करना जारी रखा है, और हमेशा खुले और पारदर्शी रवैए और वैज्ञानिक और पेशेवर भावना के साथ अपनी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरा किया है।
चीन ने नैदानिक महामारी विज्ञान, आणविक महामारी विज्ञान, पर्यावरण महामारी विज्ञान और पशु मेजबान ट्रैकिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ट्रेसबिलिटी अनुसंधान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
चीन ने हमेशा उच्च जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए कोरोना वायरस पर संयुक्त ट्रेसबिलिटी अनुसंधान में पूर्ण सहयोग और समर्थन किया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2025 8:07 PM IST